National service Scheme हम जन्मभूमि की सेवा कर राष्ट्रसेवा का उद्देश्य पूरा कर सकते हैं : ललित नरेटी

National service Scheme

National service Scheme हम जन्मभूमि की सेवा कर राष्ट्रसेवा का उद्देश्य पूरा कर सकते हैं: ललित नरेटी

 

 

National service Scheme भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोदग्राम कराठी में किया गया है! शिविर के छठवें दिवस भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों विकासखंड अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं को आमंत्रित किया गया था! मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गूकोंदल विकासखंड से आमंत्रित ललित नरेटी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने जन्मभूमि की सेवा करते हुए राष्ट्रसेवा का अपना उद्देश्य पूरा कर सकते हैं! नशा उन्मूलन के लिए युवा थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा केवल शराब का ही नहीं, प्रत्येक वस्तु का नशा मानव जीवन के लिए हानिकारक है, अतः अनुशासित और संतुलित जीवन के लिए आवश्यक है कि शिविर के दौरान की दिनचर्या को अपने जीवन में आत्मसात करें! शिक्षा पर चर्चा करते हुए शिविरार्थियों को प्रेरित किया कि प्रत्येक स्वयंसेवक अपने गाँव के कम से कम दो बच्चों को जरूर पढ़ायें!

National service Scheme भानुप्रतापपुर विकासखंड से आमंत्रित वक्ता राजेश चालकी ने अपने स्वयंसेवक से लेकर कार्यक्रम अधिकारी के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की बहुत बड़ी भूमिका है! राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने का एक बेहतर परिणाम है कि जीवन में अनुशासन, मंच संचालन, सभा को संबोधित करना, कला, गीत- संगीत आदि क्षेत्र में निपुणता हासिल किया जा सकता है! उन्होंने स्वयंसेवक जीवन के दौरान रचित प्रेरणा गीत से सभी शिविरार्थियों को मुग्ध किया! चारामा विकासखंड से आमंत्रित वक्ता यूकेश ध्रुव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से उन्हें संस्था स्तर से जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व एवं नेतृत्व कौशल का अवसर प्राप्त हुआ! शिविरार्थियोंy को संबोधित करते हुए कहा कि स्वअनुशासन ही जीवन में सफलता का मूलमंत्र है, जोकि राष्ट्रीय सेवा योजना दिनचर्या में शामिल है!

स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग, आभार व्यक्त महादलनायक राजकुमार कुलदीप तथा मंच संचालन महादलनायिका अंजू पुरामे द्वारा किया गया! बौद्धिक परिचर्चा में सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कोसमा, सुषमा चालकी, नंदिनी कश्यप, स्नेहा रितेश नाग, उपासना निषाद, योगेशवरी कोसमा, भूतपूर्व स्वयंसेवक रैनसिंह कांगे, कनिष्का राजपूत, समस्त शिविरार्थी उपस्थित थे!

National service Scheme घासीदास जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर किया गया नमन

Jagdalpur Latest News अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए तीन दावेदार मैदान में, 20 दिसम्बर को मतदान

18 दिसंबर घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में संध्याकलीन सत्र पूज्य घासीदासजी को समर्पित करते हुए सांस्कृतिक आयोजन किया गया! स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन थीम पर प्रहसन करते हुए ग्रामवासियों को जागरूकता संदेश भी दिया गया! महादलनायक राजकुमार कुलदीप, उपमहादलनायक अमृत कुमेटी, महादलनायिका अंजू पुरामे, अनुशासन प्रभारी चंद्रशेखर ताम्रकार, सशीता नेताम, संतो कोमरा, भूनेश कोर्राम, पूरन कोमरा, चंदना रॉय, अवनी श्रीवास्तव, नम्रता यादव, अजय उसेण्डी, राहुल नेताम, अजय जाड़े आदि शिविरार्थी और कराठी ग्रामवासी उपस्थित थे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU