national netball competition 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

national netball competition

national netball competition 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रेवारी हरियाणा राज्य में दिनांक- 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित  

 

national netball competition मुंगेली !  राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू से बालक वर्ग मे कृष्णा कुमार कुर्रे (11 वीं जीवविज्ञान संकाय)  तथा बालिका वर्ग मे केवरा यादव (11 वीं कला संकाय) का चयन हुआ है।
उक्त प्रतियोगिता का कोचिंग कैम्प 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 3 दिवसीय बलोदाबाजार -भाटापारा जिला में लगाया जा रहा है। कोचिंग कैम्प एवं प्रतियोगिता हेतु रवाना होने से पूर्व दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात कर जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे , अजय नाथ सहायक जिला परियोजना अधिकारी मुंगेली द्वारा परिचय प्राप्त कर बधाई देते हुए उत्साहवर्धन एवं शुभकामनाएं प्रदान किया गया।
संस्था के व्यायाम शिक्षक एवं कोच निर्मल जांगड़े के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में नेटबॉल प्रतियोगिता हेतु मदकू के विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता है। जिला शिक्षा अधिकारी  द्वारा उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजयी होकर जिले तथा राज्य का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किए । खिलाड़ियों के साथ हरियाणा जाने मुंगेली जिले से मैनेजर (बालक) निर्मल जांगड़े एवं मैनेजर (बालिका) राजनंदिनी निराला का चयन हुआ है।
 वरिष्ठ खेल अधिकारी मुंगेली संजय पॉल, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी (स्कूल शिक्षा) विजय कुमार वर्मा , विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी एस बेदी, सहायक एबीईओ रविपाल राठौर, यतेन्द्र भास्कर, नाथूराम ध्रुव, प्रभारी प्राचार्य शंकरलाल साहू , विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी एवं वरिष्ठ स्पोर्ट्स टीचर अशोक यादव , संकुल शैक्षिक समन्वयक दयाराम यादव एवं शाला परिवार मदकू ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU