दिलीप गुप्ता
सरायपाली
सरायपाली न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत का अयोजन वैभव घृतलहरे न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सरायपाली के न्यायालय में किया गया। जिसमें शासन विरूद्ध फगनू मांझी वगैरह दांडिक प्रकरण कमांक 614/2021 अपराध धारा 294,323,506बी भा०द०वि० का प्रकरण विवाद होकर मारपीट हो जाने के संबंध में प्रकरण विगत 05 वर्षों से न्यायालय में लंबित था।
उक्त प्रकरण में आज नेशनल लोक अदालत के माध्मय से प्रकरण ग्राम केजुवा थाना सरायपाली निवासी दोनों पक्षकारों के द्वारा आपसी राजीनामा कर सुलह समझौता कर लिया गया तथा दोनो लंबे समय के चले आ रहे विवाद को समाप्त करने के लिये साथ हंसी खुशी राजी हुए तथा गले मिलकर राजीनामा कर लंबे अरसे से चल रहे प्रकरण का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया। समझौते में आरोपीगण के अधिवक्ता पी.डी. भोई सुहलकर्ता सदस्य राजेन्द्र कुमार दास एवं विधिक कर्मचारी राकेश कुमार मिश्रा के द्वारा वैभव घृतलहरे न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सरायपाली के न्यायालय में सुलह समझौता कराया गया।