हिंगोरा सिंह
National Lok Adalat : नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
National Lok Adalat : अम्बिकापुर ! जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 21 सितम्बर शनिवार को किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए 10 खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिसमे से खण्डपीठ क्रमांक 1 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर, राम कुमार तिवारी की है तथा खण्डपीठ क्रमांक 2 प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अम्बिकापुर , सुरेश जून की है।
वहीं खण्डपीठ क्रमांक 3 चेयरमैन स्थाई लोक अदालत , उर्मिला गुप्ता, खण्डपीठ क्रमांक 4 प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर , ममता पटेल, खण्डपीठ क्रमांक 5 तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर मुकेश कुमार तिवारी, खण्डपीठ क्रमांक 6 पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रम न्यायाधीश अम्बिकापुर सुमित कपूर पंचम , खण्डपीठ क्रमांक 7 सी.जे.एम अम्बिकापुर जनक कुमार हिडको, खण्डपीठ क्रमांक 8 न्या.मजि.प्र.श्रे. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अम्बिकापुर बरखा रानी, खण्डपीठ क्रमांक 9 न्या.मजि.प्र.श्रे. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर अरिन्दम नेरल, खण्डपीठ क्रमांक 10 न्या. मजि.प्र.श्रे. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर सुश्री प्रांजलि नेताम की है।
Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : छत्तीसगढ़ में हत्या लूट बलात्कार को लेकर जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सक्ती नगर में दिखा बंद का आंशिक असर….देखे VIDEO
National Lok Adalat : उन्होंने बताया कि तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर में एक खंडपीठ का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत हेतु राजस्व न्यायालयों में भी खंडपीठ का गठन किया गया है।