रायपुर- रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।
अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने समूह गीत के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान, एकल गायन कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान, वरिष्ठ वर्ग के कविता लेखन में प्रथम स्थान, कनिष्ठ वर्ग के हिंदी भाषण में प्रथम स्थान और कनिष्ठ वर्ग के चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राष्ट्र स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के नाम हैं- लव्या जैन, हरप्रीत कौर, समीक्षा तिवारी, वीरम जैन, जयवर्धन तुरकाने, मैत्रेयी गुप्ता, अलेख्य राय, प्रीत रघुवंशी और याशिका बागवानी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का परिणाम सदा ही सकारात्मक होता है ये हमारे विद्यार्थियों ने साबित कर दिया। राष्ट्र स्तर पर अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन आगामी 6 नवंबर 2024 को सूरत में होगा इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य महोदय व समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी हैं।