National Investigation Agency Breaking पाकिस्तानी आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

National Investigation Agency Breaking

National Investigation Agency Breaking मुजाहिदीन कमांडर बासित अहमद रेशी पर एनआईए का शिकंजा

National Investigation Agency Breaking श्रीनगर !   राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बासित अहमद रेशी की संपत्ति कुर्क कर ली।

आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बासित रेशी की अचल संपत्ति कुर्क कर ली है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले का निवासी बासित इन दिनों पाकिस्तान में रह रहा है।

इससे पहले एनआईए ने दो मार्च को आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिदीन (एयूएम) के प्रमुख मुश्ताक जरगर की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौहट्टा इलाके में स्थित संपत्ति को कुर्क की थी। यह दोनों आतंकवादी कश्मीर में लक्ष्य हत्या में शामिल थे।

एनआईए की कार्रवाई तब हुई जब गृह मंत्रालय ने बासित अहमद रेशी को यूएपीए आतंकवाद गतिविधि नियंत्रित करने के लिए अधिनियम के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया है।

एनआईए के दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुर्की का नोटिस लगाया।

नोटिस में लिखा है, “यह जनता के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि अचल संपत्ति यूएपीए के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित बासित अहमद रेशी के स्वामित्व वाली बारामुला जिले के एडिपोरा तहसील ज़िंगेर में स्थित 3.5 मरला की कृषि भूमि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिनांक 13 फरवरी के आदेश के तहत कुर्क की जाती है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU