National Integration Camp : राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा में छग का प्रतिनिधित्व करेगी पूजा सेन

क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

खल्लारी। भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर इस वर्ष हरियाणा के गुरू जम्भेश्वर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित की जा रही है। जिसमें ग्राम आंवराडबरी (खल्लारी) निवासी व शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा की छात्रा कु. पूजा सेन का चयन हुआ हुआ है। जो छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिनिधित्व करेगी। कु. पुजा सेन पुर्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी की छात्रा भी रह चुकी है। उक्त छात्रा राजेन्द्र सेन व प्रीति सेन की सुपुत्री हैं।
बता दें कि यह कैंप राष्ट्रीय एकता भावना को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह सिखाना है कि एक समुदाय में कैसे रहना है। सभी युवा शिविर में भाग लेते हैं और विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियाँ जैसे कि क्विज़, स्किड, सांस्कृतिक नृत्य आदि आयोजित की जाती हैं। यह शिविर भारत के विभिन्न राज्यों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक अंतर को दूर करने में मदद करेगा। उनके इस चयन पर छात्रा कु. पुजा सेन को ग्रामीण नारायण साहू, भुखन साहू, खल्लारी सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, खेमराज साहू, मिल्लुराम साहू, मनहरण गुप्ता, अवधराम साहू, मुकुंद सिन्हा, चमन गुप्ता, सैयद रिया अली, नंदकुमार निषाद, प्रमोद चन्द्राकर, राहूल कुलदिप, रमेश तिवारी, उदय साहू, लुलकरण साहू, ईश्वर साहू, हेमलाल सेन, राहुल बंछोर, तुलस सेन, संतोष सिन्हा, ईतवारी यादव, लाला ध्रुव, चोखे सिन्हा, त्रिलोक सेन, पवन पटेल, ओमदास मानिकपुरी संहित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा के प्राचार्य व व्याख्याता संहित ग्रामीण व क्षेत्रवासीयों ने छात्रा पूजा सेन को बधाई दी है।

Related News