जांजगीर-चाम्पा। जिले में नेशनल हाईवे पर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। अकलतरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर दो महीने पहले हुई इस लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, हथियार और नकद राशि भी बरामद की है।

यह वारदात 15-16 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात की है। राजस्थान के भुलवाड़ा निवासी रतन नायक (29 वर्ष) ट्रक चालक हैं, जो 14 अक्टूबर को चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज से माल भरकर अपने हेल्पर सुमीत कंजर के साथ ट्रक क्रमांक RJ06GD1505 से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। 15 अक्टूबर की रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच, जब ट्रक अकलतरा हाईवे ओवरब्रिज पर पहुंचा, तभी पीछे से आई एक सफेद स्कॉर्पियो ने ट्रक को रोक लिया।
स्कॉर्पियो से उतरे तीन युवकों ने चालक और हेल्पर के साथ गाली-गलौज की, कॉलर पकड़कर नीचे उतारा और हाथ-मुक्कों, चाकू व लोहे की रॉड से मारपीट की। जान से मारने की धमकी से भयभीत होकर चालक रतन नायक मौके से भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक की सीट के पीछे टूल बॉक्स में रखे 85 हजार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए।
पहचान छुपाने की कोशिश हुई नाकाम
आरोपियों ने घटना के दौरान चेहरे पर नकाब पहन रखा था और स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा दिया था, ताकि सीसीटीवी कैमरों में पहचान न हो सके। बावजूद इसके, पुलिस की सघन जांच के सामने उनकी चालाकी टिक नहीं सकी।
150 से अधिक CCTV कैमरों की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल जांजगीर और थाना अकलतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने संभावित मार्गों पर लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में
- अमन साहू (20 वर्ष) निवासी खम्हरिया, बिलासपुर
- प्रियांशु गांगुली (21 वर्ष) निवासी बिलासपुर
- असीफ उर्फ छोटू खान (21 वर्ष) निवासी मडई, बिलासपुर
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(4), 296, 115(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर 18 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बरामद सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
- स्कॉर्पियो वाहन (CG12BF8880)
- एक चाकू
- एक लोहे की रॉड
- लूट की रकम में से 10 हजार रुपये नकद
बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे भी जांच जारी है और लूटी गई शेष राशि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।