National Highway : हादसों को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच लामबंद, नेशनल हाइवे के अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, देखिये Video

National Highway :

National Highway नेशनल हाइवे के अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

National Highway बिलासपुर !  नेशनल हाइवे 130 में सेंदरी के पास हो रहे लगातार हादसों को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच लामबंद हो गया है। नागरिक मंच ने इसे लेकर नेशनल हाइवे के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नागरिक मंच ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगे एनएच कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

Raipur Breaking : जीवन साथी डॉटकॉम से ठगी गई छत्तीसगढ़ की युवती

National Highway दरअसल, नेशनल हाइवे 130 बिलासपुर- रतनपुर मार्ग में सेंदरी हादसों का ब्लैक स्पॉट बन गया है। हाइवे के निर्माण के साथ ही यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते 6 माह में दर्जनभर से ज्यादा लोगों की हादसे में जान जा चुकी है। इसे लेकर स्थानीय स्तर से लेकर नेशनल हाइवे के आला अधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। नागरिक मंच का कहना है कि, हाइवे निर्माण में कई तकनीकी त्रुटियां हैं। मुख्य तौर पर तिराहा मोड़ होने के कारण यहां हमेशा हादसे की स्थिति बनती है। यही नहीं यहां हाइवे में स्ट्रीट लाइट का भी अभाव है। नागरिक मंच की मांग है कि, हाइवे के इस तिराहे को विलोपित कर अंडरब्रिज व फलाईओवर का निर्माण किया जाए या सड़क के पेरलल दूसरा सड़क निर्माण किया जाए। नागरिक मंच ने एक माह के भीतर समस्या का समाधान करने की मांग के साथ आगे नेशनल हाईवे कार्यालय में तालाबंदी व चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाइट: पिनाल उपवेज़ा, ब्लू कुर्ता, नागरिक मंच)

बाइट: राजेंद्र साहू, (स्थानीय प्रतिनिधि)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU