Raipur Breaking : जीवन साथी डॉटकॉम से ठगी गई छत्तीसगढ़ की युवती

Raipur Breaking शादी. कॉम से ठग गई युवती!

THANA TELIBANDHA VIS – Copy

Raipur Breaking रायपुर !  जीवन साथी डॉटकॉम के माध्यम से मुलाकात कर युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम परम सवालखे है वा नागपुर का रहने वाला है। आरोपी शादी डॉट कॉम से बात कर युवती से लगातार मिलता जुलता रहा। फिर खुद के माता पिता के उपचार के लिए युवती से करीब 8 लाख हड़प लिए। युवती की शिकायत पर ठग को महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

युवती ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका सम्पर्क जीवनसाथी वेबसाईट के माध्यम से परम सवालाखे नामक व्यक्ति से हुआ। उसने स्वयं को एनएचआई नागपुर में कार्य करना बताया था। इसके बाद दोनो के बीच बातचीत होने लगी। इसका फायदा उठाकर आरोपी मिलने रायपुर आया था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर अपनी दादी व पिता के उपचार कराने व देहांत होने की बात कहकर लाखों रूपए की मांग की।

इसी तरह 8 लाख रूपये पीड़िता ने दे दिया। कुछ दिनों पश्चात् प्रार्थिया द्वारा परम सवालाखे से अपने पैसे वापस मांगने पर वह पीड़िता को पैसा लौटाने के लिये टालमटोल करता रहा। प्रार्थिया को शक होने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराया। जांच मे पता चला कि परम सवालाखे शादीशुदा है, उसका एक बेटा भी है और उसकी दादी-पिता जीवित है और न ही वह एन.एच.आई. नागपुर में कार्यरत है।

Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रसिद्ध क्रिकेटर इशांत शर्मा

आरोपी ने प्रार्थिया को शादी  का प्रलोभन देकर प्रार्थिया से लगभग 8 लाख रूपये की ठगी की है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी परम सवालाखे के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU