रायपुर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 50वां राष्ट्रीय अधिवेशन 18 जनवरी को बूढ़ा तालाब स्थित सरदार बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। अधिवेशन में प्रदेश के 22 जिलों से करीब 5 हजार सदस्य शामिल होंगे। इसी दिन शाम 6:30 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि समाज पिछले 400 वर्षों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और विकास से जुड़ा हुआ है। अग्रवाल समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें स्नेहपूर्वक “दाऊ” की उपाधि दी।

उन्होंने कहा कि समाज का उद्देश्य सामाजिक समरसता और प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य करना है। इसी सोच के तहत इस वर्ष अधिवेशन को सामाजिक एकता को समर्पित किया गया है। कार्यक्रम में वानप्रस्थ (वृद्धाश्रम) निर्माण, स्वास्थ्य व यातायात जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. हरिओम पवार, शंभु शिखर, पार्थ नवीन, रमेश विश्वहास, योगिता चौहान और भरत द्विवेदी काव्य पाठ करेंगे।
अधिवेशन में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समाज ने सभी साहित्य प्रेमियों और नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।