Kharora Football Championship : खरोरा (छत्तीसगढ़): धरसींवा विधानसभा के खरोरा नगर पंचायत में खेल इतिहास का एक नया अध्याय जुड़ गया है। JSF क्लब द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीय फुटबॉल चैम्पियनशिप’ का भव्य समापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी विशेष रूप से शामिल रहे। स्थानीय विधायक अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री और मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस चैंपियनशिप में देशभर की 16 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) और केरला के बीच खेला गया, जिसमें नारायणपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। मुख्यमंत्री ने विजेता और उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

विधायक अनुज शर्मा के कार्यों की सराहना और बड़ी घोषणाएं
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अनुज जी केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की प्रगति के सारथी हैं। विधायक अनुज शर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु रखी गई मांगों पर मुख्यमंत्री ने मंच से कई बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें अटल चौक से दीनदयाल चौक तक गौरव पथ निर्माण, नायकताड़ से केशला तक बाईपास रोड निर्माण और समोदा बैराज परियोजना को जल्द पूरा करने का ऐलान शामिल है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि खरोरा में विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

खेल प्रेमियों का उमड़ा हुजूम
विधायक अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और खेल प्रेम की वजह से ही खरोरा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सफल हो पाई है। इस गौरवशाली आयोजन के दौरान लखन लाल धीवर, नवीन अग्रवाल, श्याम नारंग, राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के इस दौरे से न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है, बल्कि खरोरा क्षेत्र को अधोसंरचना के क्षेत्र में नई मजबूती मिली है।