Narayanpur News : अबूझमाड़ के कोहकामेटा का धान खरीदी 1 नवंबर को मिला बन्द, आज से शुरू होनी थी

Narayanpur News : अबूझमाड़ के कोहकामेटा का धान खरीदी 1 नवंबर को मिला बन्द, आज से शुरू होनी थी धान खरीदी

Narayanpur News : अबूझमाड़ के कोहकामेटा का धान खरीदी 1 नवंबर को मिला बन्द, आज से शुरू होनी थी

जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी ने जिला प्रशासन पर खानापूर्ति करने का आरोप

धान खरीदी केंद्र नही खुलने से ग्रामीण हुए मायूस

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कोहकामेटा में राज्य सरकार ने धान खरीदी केंद्र खोलकर ग्रामीणों को सौगात दी थी और आज 1 नवंबर को धान खरीदी केंद्र की शुरुवात होनी थी

Also read  :Bastar Police : नशीली दवाई व सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही

लेकिन खरीदी केंद्र में ना ही कोई कर्मचारी पहुंचा ना ही केंद्र सूचित करने का कोई बैनर पोस्टर लगा । जिसके चलते अबूझमाड़ के ग्रामीण मायूस नजर आए वही जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी ने जिला प्रशासन पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए अबूझमाड़ के ग्रामीणों के साथ छलावा करना बताया ।

नारायणपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के कोहकामेटा में आज 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुवात होनी थी जिसको लेकर इलाके के जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी नवीन धान खरीदी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे तो धान

Also read : https://jandhara24.com/web-stories/aishwarya-rai-bachchan-is-known-not-only-as-an-actress-but-also-as-a-businesswoman/

खरीदी केंद्र बंद मिला । केंद्र में ना ही कोई बैनर पोस्टर लगा हुआ दिखा जिससे पता चल सके की धान खरीदी केंद्र है । वही ग्रामीण से बातचीत की तो ग्रामीणों ने बताया की पहला दिन धान खरीदी का है सोचकर हम सभी काफी खुश थे

लेकिन पहले दिन टोकन लेने पहुंचे तो केंद्र बंद होने से मायूस होकर लौटना पड़ा । धान खरीदी केंद्र लगता है सिर्फ नाम का खोला गया है हमे हमारी फसल व्यापारी को ही बेचना पड़ेगा लगता है ।

वही जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी ने कहा की राज्य सरकार ने अबूझमाड़ के ग्रामीणों को कोहकामेटा में धान खरीदी केंद्र खोलकर सौगात दी लेकिन जिला प्रशासन सौगात पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ता नजर आ रहा है ।

आज कोहकामेटा में प्रशासान का कोई भी नुमाइंदा नही पहुंचा जो धान खरीदी केंद्र खोलकर ग्रामीणों को राहत देता । लगता है राज्य सरकार सिर्फ घोषणा वाली सरकार है जो सिर्फ घोषणा ही करती है ।

बासिंग धान खरीदी केंद्र भी बंद मिला वही सोनपुर में कांटा पलवा बाजार पसरा के पास टांगा गया । लेकिन खरीददार की नियुक्ति करना प्रशासन भूल गया क्योंकि वहा कोई नजर ही नहीं

आया काफी देर वहा आसपास देखा भी गया लेकिन कोई नजर नहीं आया जिससे साफ पता चलता है की जिला प्रशासन कितना संजीदा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU