Bastar Police : नशीली दवाई व सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही

Bastar Police : नशीली दवाई व सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही

Bastar Police : नशीली दवाई व सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही

पिछले दो दिनों में नशीले पदार्थों के विरूद्ध चैथी कार्यवाही

एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Bastar Police : जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नशीली गोलियों और दवाईयों के बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है।

Also read : Coal India Foundation Day : 48वें कोल इण्डिया स्थापना दिवस कार्यक्रम अंतर्गत – व्यक्तिगत व टीम श्रेणी में टीम एसईसीएल से हुए पुरस्कृत, आज शाम होगी कॉर्पोरेट पुरस्कारों की घोषणा

Bastar Police :ज्ञात हो कि थाना केातवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुम्हारपारा क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवाईयों और सीरप तस्करी किया जा रहा है ।

सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में उप पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) आशीष

नेताम, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु कुम्हारपारा चैक की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कुम्हारपारा चैक में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे

पूछताछ पर उसने अपना नाम असित दास निवासी महारानी वार्ड केवरामुण्डा पारा होना बताया जिसके बैग की तलाशी लेने पर जिसके पास मालेनेट सीरप, 6 नग शीशी प्रत्येक में 100 एमएल सीरप कुल मात्रा 600 मिली लीटर, पीवाॅन स्पास

Also read  :https://jandhara24.com/news/123278/subhash-ki-baat-chhattisgarh-journey-of-22-years/

प्लस कैप्शुल 480 नग मिला जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयों की श्रेणी में आता है। उक्त प्रतिबंधित दवाई एवं सीरप के रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। मामले में असित दास का कृत्य

एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी असित दास के कब्जे से मालेनेट प्लस सीरप, 6 नग शीशी प्रत्येक में

100 एमएल सीरप कुल मात्रा 600 मिली लीटर, पीवाॅन स्पास प्लस कैप्शुल 480 नग बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत 5000 रूपये आंकी गई है।

मामले में आरोपी असित दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि पीछले 2 दिनोे में जगदलपुर शहर में नशीले पदार्थो के विरूद्ध यह चौथी कार्यवाही है जिसमें पूर्व में 6 तस्कर/आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही पूर्व में की गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU