Narayanpur News : 3 सूत्रीय मांगो को लेकर अबूझमाड़ के सैकड़ों ग्रामीण 4 नवंबर से बैठे है धरने पर

Narayanpur News : 3 सूत्रीय मांगो को लेकर अबूझमाड़ के सैकड़ों ग्रामीण 4 नवंबर से बैठे है धरने पर

पेशा कानून , वन संरक्षण अधिनियम 2022 और नए पुलिस कैंप के प्रस्ताव को रद्द करने की है मांग

कड़ाके की ठंड के बीच घने जंगलों में 4 नवंबर से बैठे है अबूझमाड़ के ग्रामीण

Narayanpur News : नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित तोयमेटा में घने जंगलों के बीच 8 ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण 4 नवंबर से पारंपरिक हथियार के साथ नये पेशा कानून , वन संरक्षण अधिनियम 2022 और नवीन पुलिस

Also read : Dhamtari 11 November 2022 : जिले में खुलेंगे 10 नये परिवहन सुविधा केन्द्र इच्छुकों से 18 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

Narayanpur News : कैंप खोलने जाने के विरोध में धरने पर बैठे हुए है । ग्रामीणों का कहना है कि नवीन पेशा कानून में किए गए संशोधन , वन संरक्षण अधिनियम 2022 के नियम और नवीन पुलिस कैंप के खुलने से हमारी आजादी हमसे छीन जायेगी ।

Also read  :https://jandhara24.com/news/125186/supreme-courts-order-acquitted-all-the-convicts-in-the-rajiv-gandhi-assassination-case/

हम खुलकर अपने जंगलों में घूमकर वनोपज एकत्र करने , घर के लिए लकड़ी नही ला पाएंगे । वही जंगल जाने पर पुलिस पकड़कर फर्जी नक्सली बनाकर जेल भेज देती है इसलिए हम अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।

जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी हमारी धरना चालू रहेगी । ज्ञात हो कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के घने जंगलों के बीच बसे तोयमेटा गांव में लगभग 8 ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण 4

नवंबर से इस कड़ाके की ठंड के बीच घोटूल परगना के प्रांगण में पेशा कानून 2022 , वन संरक्षण अधिनयम 2022 और नवीन पुलिस कैंप को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन शांति के साथ धरने पर बैठकर कर रहे है ।

अबूझमाड़ के ग्रामीण अपनी पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक हथियारों के साथ नए कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में सभी ग्रामीणों को बता रहे है । ग्रामीणों का कहना है कि 1996 में बने पेशा कानून में संशोधन करके बनाए गए

पेशा कानून , वन संरक्षण अधिनियम 2022 के नियम और अबूझमाड़ इलाके में खोले जा रहे पुलिस कैंप से अबूझमाड़ की जनता को सिर्फ नुकसान ही नुकसान ही इसलिए हम सभी ग्रामीण विरोध कर रहे है ।

अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने अस्पताल स्कूल को लाना है पुलिस कैंप को हटाना है , गुरुजी डाक्टर को गांव में आना है पुलिस को भगाना है जैसे नारे जमकर लगाकर अबूझमाड़ की वादियों में अपनी हुंकार भरी है ।

वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण अपना आवेदन लेकर जिला मुख्यालय गए थे जहा बताया गया की ओरछा के एसडीएम ओरछा में रहते है वहा जाकर ज्ञापन देना होगा फिर ओरछा गए तो एसडीएम साहब आनलाइन मीटिंग में नारायणपुर गए है बताए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU