Narayanpur युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी
Narayanpur नारायणपुर – नारायणपुर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान युवा पंकज जैन को प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और विजय शर्मा प्रदेश प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा की अनुसंसा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने नियुक्त किया है ।
Corona : कोरोना के 11 नए मरीज मिले सक्रिय मरीज 70 के पार
Narayanpur पंकज जैन के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनते ही युवा मोर्चा के नगर से लेकर ग्रामीण इलाको के कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई है और बधाई संदेश देने का तांता लगा हुआ है । युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ का कहना है कि पंकज भैया युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ युवाओं के लिए सदैव खड़े रहते है ।
ग्रामीण इलाको के युवाओं को खेल से लेकर हर जरूरत के समय मदद करते है उनकी एक आवाज पर हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश कर करते है ।

नव नियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने जिस विश्वास और जवाबदारी के साथ मुझे जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरकर पार्टी के विश्वास को बरकार रखूंगा । आगामी चुनाव में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा ।