Nagar Panchayat Tumgaon : नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए विधायक से जनप्रतिनिधियों नगरवासियों ने किया मांग-धर्मेन्द्र यादव

Nagar Panchayat Tumgaon :

 Nagar Panchayat Tumgaon :  भाठापारा में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए विधायक से जनप्रतिनिधियों नगरवासियों ने किया मांग-धर्मेन्द्र यादव

 

 Nagar Panchayat Tumgaon : तुमगांव !  नगर पंचायत तुमगांव के हृदय स्थल भाठापारा में उचित मूल्य की दुकान सोसायटी नही होने के कारण वार्ड नं 12.13.1415.भाठापारा निवासी व गड़ाघाट निवासियों के राशन सामग्री लाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है उचित मूल्य की दुकान वार्ड नं 01 में है जो कि भाठापारा से बहुत दूरी में है और आये दिन खासतौर पर नगर के वार्ड नं 12 .13.14.15 के वार्डवासियों को बुजुर्ग महिलाए वृद्ध पुरुषों विकलांग निशक्तजनों को चावल लाने पर बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्याकि सोसाइटी की दूरी लगभग 2 किलोमीटर लम्बा है!

 

इन वार्डवासियों के मांग नगर के सक्रिय उप अध्यक्ष पप्पू पटेल सभापति धर्मेन्द्र यादव गंगाप्रसाद निषाद द्रोणा साहू उत्तम निर्मलकर राजू साहू कार्तिक सेन राकेश तिवारी मनोहर पटेल भुनेश्वर साहू नरेंद्र साहू आदि सभी जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों द्वारा महासमुंद के लोकप्रिय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा  को नवीन उचित मूल्य की दुकान भाठापारा में खोलवाने के लिए सभी द्वारा मांग किया गया जिससे कि नवीन सोसायटी खुलने से इन वार्डवासियों बुजुर्गों निशक्तजनों को सुविधा मिल सके और आम जनता को चावल राशन सामग्री लाने में आसानी हो सके जल्द ही विधायक महोदय द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य को जो कि जनहित के लिए जरूरी है उसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया यह जानकारी सभापति पार्षद धर्मेन्द्र यादव ने दी।

Related News