Nagar Panchayat Tumgaon : तेजी से गतिमान एतिहासिक विकास कार्य का निर्माण , कायाकल्प चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण

Nagar Panchayat Tumgaon :

Nagar Panchayat Tumgaon : नगर के अंतिम छोर का हो रहा कायाकल्प चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

 

Nagar Panchayat Tumgaon : तुमगांव !  नगर पंचायत तुमगांव में नगर के विकास पुरुष नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर नगर के ऊर्जावान सक्रिय उप अध्यक्ष पप्पू पटेल व समस्त जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से पूरे नगर में अनेक एतिहासिक विकास कार्य का निर्माण तेजी से गतिमान है इसी तीव्रगति से मोदी जी का सपना भाजपा की विचार धारा अंतिम पंक्ति में निवास नागरिकों का पूर्ण विकास की सोच को नगर पंचायत तुमगांव के जनप्रतिनिधियों ने सार्थक करने की पहल का तहत प्रयास किया !

जिसमें नगर के वार्ड नं 15 गड़ाघाट जहां अधिकतर आदिवासी समाज के लोग निवासरत है और यह वार्ड नगर से दूर अंतिम पंक्ति में है जिससे कि इस वार्ड में पिछले कार्यकाल में विकास के अनेक काम छूट गया और इन वार्ड के लोगो का मांग अपूर्ण रहा लेकिन वर्तमान नगर पंचायत तुमगांव में भाजपा की सरकार द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष उप अध्यक्ष के नेतृत्व में इस वार्ड के लगभग सभी रोड नाली का निर्माण हो चुका है और कुछ जल्द होने वाला है वार्ड के सभी घरों में अमृतमिशन के तहत जल्द नल जल कनेक्शन लग जायेगा वार्ड में खुला जिम खेल साम्रगी लगाया जा चुका है और अभी वर्तमान में वार्ड के प्रमुख मांग इस वार्ड के दो प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम कराने हेतु रंगमंच निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया इसमें शीघ्र ही रंगमंच का कार्य पूर्ण हो जाएगा !

Related News

Indian State Pensioners Federation : भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दुर्ग में हुआ संपन्न…..देखे VIDEO  

Nagar Panchayat Tumgaon : बड़े बड़े अनेक आयोजन अब इन स्थानों में किया जाएगा शीघ्र ही वार्ड नं 15 में शीतला मंदिर हेतु सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया जाएगा स्कूल के पास सामुदायिक भवन कार्य निर्माण कार्य प्रारंभ है जल्द ही पूर्ण हो किया जाएगा इस प्रकार वार्ड नं 15 के अनेक महत्वपूर्ण कार्य तीव्रता से कराया जा रहा है चल रहे सभी कार्यो का निरीक्षण नगर के सक्रिय लोकप्रिय तेजतर्रार युवा पार्षद सभापति धर्मेन्द्र यादव वार्ड नं 15 के इन विकास कार्यो के लिए विशेष प्रयास करने वाले द्रोणाचार्य साहू उपस्थित रहे

Related News