भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़े एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की उत्तराखंड के मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने मसूरी गया हुआ था।
कमरे में मिला शव
जानकारी के अनुसार युवक बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अपने होटल के कमरे में सोने चला गया था। शनिवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो साथियों ने देखा, जहां वह मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
दोस्त के जन्मदिन के जश्न के बाद हादसा
पुलिस को सुबह MDT 112 के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष नए साल के मौके पर 1 जनवरी को दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचा था। 2 जनवरी को सभी ने अपनी साथी भावना वर्मा का जन्मदिन मनाया था। इसके बाद यह दुखद घटना सामने आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।