पत्नी की बेवफाई के शक में हत्या, रातों-रात कब्रिस्तान में दफनाया

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। उसे अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक था, इसलिए उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद उसने अपने दोस्तों की मदद से शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की एक दोस्त ने 10 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद से पता चला कि महिला को उसका पति शबाब अली 31 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ एक कार में ले जा रहा था।

हत्या और दफनाने की बात कबूली

कड़ी पूछताछ के बाद पति शबाब अली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने 2 अगस्त को अपनी पत्नी को पहले नींद की गोलियां दीं और फिर जहरीला कीटनाशक देकर उसे मार डाला। इसके बाद, उसने अपने दो दोस्तों शाहरुख और तनवीर की मदद से रातों-रात शव को चंदनहौला कब्रिस्तान में दफना दिया था। पुलिस ने 15 अगस्त को एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी शबाब अली (47 वर्ष, पेशे से पेंटर), शाहरुख खान (28 वर्ष, इलेक्ट्रिशियन) और तनवीर (25 वर्ष, पेंटर) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। इस मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *