बिलासपुर। नगर निगम ने मंगलवार को किराया नहीं चुकाने पर शहर की 13 दुकानों को सील कर दिया। इनमें 10 दुकानें महिला समृद्धि बाजार और 3 दुकानें बृहस्पति बाजार की हैं। दुकानदारों को पूर्व में कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने किराया जमा नहीं किया।
निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई। महिला समृद्धि बाजार की दुकानों पर 14,55,655 रुपए और बृहस्पति बाजार की दुकानों पर 3,09,278 रुपए का बकाया है। नगर निगम अन्य दुकानों की भी जांच कर रहा है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।