Municipal Corporation Raipur : रायपुर की सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप करने के महापौर ने दिए निर्देश

Municipal Corporation Raipur :

Municipal Corporation Raipur बारिश के पूर्व सभी नालों की सफाई करवाने , आवासीय क्षेत्रों में सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक प्राप्त करने जनजागरूकता अभियान चलाने के दिये निर्देश

Municipal Corporation Raipur रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल के सभाकक्ष में उपायुक्त स्वास्थ्य  ए. के. हालदार की उपस्थिति में सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. महापौर ने रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी स्मार्ट सिटी के अनुरूप दुरुस्त करने कार्य करने कहा. महापौर  एजाज ढेबर ने मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व निगम क्षेत्र के सभी नालों की सुव्यवस्थित रूप से अभियान चलाकर अभियानपूर्वक सफाई का कार्य पूर्ण करवाते हुए सुगम निकास का प्रबंधन करने के निर्देश दिये, ताकि तेज बारिश के दौरान शहर में जल भराव की समस्या ना आने पाये।

महापौर ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर शहर को श्रेष्ठ रेंकिंग दिलवाने सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों के आवासीय क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाकर घरों एवं आवासीय परिसरों, अपार्टमेंट के रहवासियों से गीला एवं सूखा कचरा अनिवार्य रूप से पृथक – पृथक करवाकर लिया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU