Mumbai 20वीं मंजिल से नीचे गिरे 6 मजदूर, 4 की मौत

20वीं मंजिल से नीचे गिरे 6 मजदूर, 4 की मौत
0 Mumbai मुंबई में दुखद हादसा

मुंबई। मुंबई के मलाड पूर्व इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे 6 मजदूर 20वीं मंजिल से गिर गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई। इसके अलावा 2 लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। यह हादसा सुबह करीब 11:40 पर हुआ, जब मलाड पूर्व के गोविंद नगर इलाके में स्थित नवजीवन बिल्डिंग में काम चल रहा था। इस घटना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड और दिंडोशी पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस इमारत में हुआ, जिसे झुग्गी बस्ती के पुनर्स्थापन के लिए बनाई जा रही है।

इस इमारत का निर्माण शिव शक्ति बिल्डर्स की ओर से हो रहा है। गुरुवार को 20वीं मंजिल पर करीब 28 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां बन रहा एक स्लैब गिर गया और उसमें खड़े 6 मजदूर नीचे आ गिरे। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य का गंभीर हालत में पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक मजदूर का अस्पताल में इलाज के दौरान ही निधन हो गया। इस घटना में बिल्डर्स पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जहां काम चल रहा था, वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों के बयान ले रही है ताकि वहां की स्थिति का सही अंदाजा लगाया जा सके। इस मामले में ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। पुलिस ने कहा कि यदि इन लोगों की गलती पाई गई तो फिर केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Related News

Related News