नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई फेसबुक ओवरसीज इंक के साथ संयुक्त उद्यम करने की घोषणा की है।
इस नए उपक्रम का नाम रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (आरईआईएल) रखा गया है। इसमें रिलायंस की 70 प्रतिशत और फेसबुक की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने 24 अक्टूबर 2025 को आरईआईएल का गठन किया है। यह कंपनी भारत में पंजीकृत है और इसका उद्देश्य एंटरप्राइज एआई सेवाओं का विकास, विपणन और वितरण करना होगा।
रिलायंस इंटेलिजेंस और फेसबुक ओवरसीज मिलकर कुल 855 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी निवेश करेंगे। हिस्सेदारी के अनुपात में रिलायंस अधिकांश राशि वहन करेगी, जबकि फेसबुक शेष 30 प्रतिशत का निवेश करेगी। कंपनी के अनुसार, आरईआईएल के गठन के लिए किसी सरकारी या नियामक मंजूरी की आवश्यकता नहीं रही, जिससे इसकी स्थापना प्रक्रिया तेजी से पूरी हो गई।
आरईआईएल का मुख्य फोकस बड़े व्यवसायों के लिए कस्टमाइज्ड एआई समाधान विकसित करने पर रहेगा। इसमें डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमेशन, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग और स्मार्ट डिसीजन सपोर्ट सिस्टम जैसी सेवाएं शामिल होंगी। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह साझेदारी भारतीय उद्योगों को विश्वस्तरीय एआई तकनीक तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह कदम उसके डिजिटल और टेक्नोलॉजी विस्तार की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। जियो के माध्यम से टेलीकॉम क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद अब कंपनी एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है। मेटा के साथ यह नया गठजोड़ रिलायंस को वैश्विक एआई इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 5.7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिससे वह कंपनी का सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बना। जून 2020 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा स्वीकृत इस निवेश ने फेसबुक को जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रदान की थी, जो रिलायंस के लगभग 500 मिलियन उपभोक्ताओं वाले दूरसंचार व्यवसाय का आधार है।