मुदस्सर मेमन अपनी माँ मेहरुनिस्सा मेमन के साथ मक्का रवाना

मुदस्सर मेमन अपनी माँ मेहरुनिस्सा मेमन के साथ मक्का रवाना

समाज ने बधाई देते हुवे विदा किया

सरायपाली :- मुस्लिम समाज मे प्रत्येक व्यवक्ति को अपने जीवन काल मे कम से कम एक बार पवित्र स्थल मक्का व मदीना का दर्शन करना आवश्यक व शुभ माना जाता है । नगर के व्यवसायी मुदस्सर मेमन अपनी माँ मेहरुन्निशा मेमन के साथ आज मक्का मदिना के लिए रवाना हुवे । जाने के पूर्व वे स्थानीय ईदगाह में अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर उन्हें बधाई दी गई व सकुशल वापसी की कामना की गई । बधाई व विदाई देने वालो में असफाक खान, मोहम्मद हामिद, वाहिद खान , ईमाम मौलाना अब्दुल सत्तार अशरफी , इरफान शेख , मजहर खान , करीम भाई , सुल्तान खान के साथ ही अनेक सामाजिक बंधु व शुभचिंतक उपस्थित थे ।

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी शाहिद खान ने मुदस्सर व उनकी माँ मेहरुन्निशा को बधाई देते हुवे कहा कि यह सफर न केवल इबादत है बल्कि समाज के लिए भी यह फक्र की बात है । बहुत कम ऐसे लोग होते हैं या सौभाग्यशाली लोग होते हैं जिन्हें अपनी माँ के साथ यह सौभाग्य प्राप्त होता है ।

Related News