(MP Santosh Pandey) सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा प्रश्न

(MP Santosh Pandey)

(MP Santosh Pandey) इधर-उधर की बात न कर

ये बताएं कोल का पैसा गया किधर : सांसद पाण्डेय

 

(MP Santosh Pandey)रायपुर। सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने किए वादों को आज तक पूरा नहीं कर पायी है और केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रही केन्द्रीय योजनाओं का लाभ भी जनता तक पहुंचने नहीं दे रही है।

(MP Santosh Pandey) उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रश्न करते हुए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 16 लाख मकान बनाना था परन्तु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्यांश नहीं दिया।

जिसके कारण आज गरीब आशा में है कि प्रदेश सरकार उस राज्यांश को जल्द जमा करेगी।कब जमा करने वाले हैं कृपया उसकी भी तिथि बताएं।

उन्होंने अपना दूसरा प्रश्न पूछते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ा की बात कह कर के आप ने राज्यसभा में राजीव शुक्ला, केटीएस तुलसी, रंजीता रंजन को भेजा उन्हें हटा करके बस्तर और सरगुजा के लोगों के प्रतिनिधित्व कर देंगे क्या ?

उन्होंने अपना तीसरा प्रश्न करते हुए कहा कि जो कोल का पैसा 540 करोड रुपए तक घोटाला छत्तीसगढ़ में हुआ।

जिसमें आइएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत आपके प्यारेलाल और यह रिश्ता क्या कहलाता है सौम्या चैरसिया जेल के अंदर हैं।

5000 पेज का चार्जशीट कोर्ट में पेश किया है आप वह धन छत्तीसगढ़ के खजाने में कब लाने वाले हैं और इधर-उधर की बात ना कर कोल का पैसा कहा गया यह भी बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU