(State Service Preliminary Examination) राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 को

(State Service Preliminary Examination)

(State Service Preliminary Examination)  दो पालियों में होगी परीक्षा, बनाये गये 37 परीक्षा केन्द्र
 परीक्षा के सफल संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

(State Service Preliminary Examination) रायगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 दिन-रविवार 12 फरवरी 2023 को दो पालियों में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाये गये है।

इसी तरह डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार कंवर मोबा.नं. 81034-74124 तथा रामकुमार चौहान मोबा.नं. 88711-65417 को सहायक नोडल अधिकारी बनाये गये है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायगढ़ में 37 परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यीय उडऩदस्ता दल का कुल 13 दल का गठन किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्रों के सभी केन्द्राध्यक्षों की ब्रीफिंग आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान प्राचार्य राजेश डेनियल द्वारा केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में उपस्थित केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा संचालन से संबंधित आशंका व उनके बीच आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का समाधान भी किया गया।

(State Service Preliminary Examination)  परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश

ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास परीक्षा केन्द्र के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए ऑनलाईन प्रवेश पत्र है, उन्हें ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश-पत्र पर फोटो नहीं है तथा उपस्थिति सूची में भी फोटो नहीं है, ऐसे परीक्षार्थी से दो पासपोर्ट साईज फोटो प्राप्त कर तथा परीक्षार्थी से उसका मिलान कर एक फोटो प्रवेश पत्र में तथा दूसरा फोटो उपस्थिति सूची में चस्पा करें तथा दोनों फोटो पर परीक्षा केन्द्र की सील लगाकर परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

इस संबंध में विशेष सावधानी रखते हुए परीक्षार्थी के आधार कार्ड का भी मिलान, उसके फोटो से कर लें। जिन परीक्षार्थी के पास प्रवेश-पत्र नहीं तथा उनका नाम रोल-लिस्ट में भी नहीं है, उन्हें प्रवेश नहीं दें। परीक्षार्थी के हस्ताक्षर या फोटो में अंतर होने पर उक्त तथ्य को तत्काल केन्द्राध्यक्ष के ध्यान में लाये। जिनके द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन केन्द्राध्यक्ष आयोग को पृथक से प्रेषित करेंगे। प्रवेश-पत्र में दिए गए परीक्षार्थी के लिए निर्देश/अनुदेश मान्य नहीं किये जायेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सहायक केन्द्राध्यक्ष सर्वसाधारण (परीक्षार्थियों)को परीक्षा परिसर में प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे कि इलेक्ट्रानिक या अन्य किसी प्रकार के कैलकुलेटर्स, मोबाइल फोन जैसे कि आईटी गैजेट्स, पेजर्स, ब्लूटूथ डिवाईस या अन्य संचार उपकरणों को लाना वर्जित रहेगा।

(State Service Preliminary Examination)  बनाये गये परीक्षा केन्द्र

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायगढ़ में 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1632-वैदिक इंटरनेशनल स्कूल मेन रोड पटेलपाल रायगढ़, 1636-उत्तम मेमोरियल कालेज, पटेलपाली कृषि उपज मंडी पटेलपाली रायगढ़, 1637-स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोड़ातराई रायगढ़, 1617-ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली खरसिया रोड रायगढ़, 1625-शा.उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1634-शा.हाई स्कूल गोरखा रायगढ़, 1622-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती, हा.से.स्कूल पुरानी भवन किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1623-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती, हा.से.स्कूल नया भवन, किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1624-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती, हा.से.स्कूल ज्ञानार्थ भवन किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1605-गुरू द्रोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर के पास रायगढ़, 1620-संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक, ओडि़सा रोड रायगढ़, 1628-इंडियन स्कूल अतरमुड़ा रायगढ़, 1606-शा.नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़, 1612-सेठ किरोड़ीमल आदर्श उ.मा.स्कूल बालमंदिर रायगढ़, 1631-पीडी शा.कामर्स एण्ड आट्र्स कालेज रायगढ़, 1609-सेन्ट तेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़, 1626-मुक्ति प्रकाश शालिनी, हा.से.स्कूल बोईरदादर, रायगढ़, 1635-महर्षि विद्या मंदिर, हायर सेकेण्डरी स्कूल विजयपुर रायगढ़, 1607-शा.कन्या उ.मा.वि.कोष्टापारा रायगढ़, 1610-शा.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़, 1621-मां सर्वेश्वरी हा.से.स्कूल जूटमिल रायगढ़, 1629-संत माईकल इंग्लिश मीडियम स्कूल रामभांठा रायगढ़, 1630-संत माईकल हा.से.स्कूल रामभांठा रायगढ़, 1633-शा.हाईस्कूल केवड़ाबाड़ी रायगढ़, 1601-कि.शा.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, 1602-कि.शा.पाली चक्रधर नगर रायगढ़, 1603-शा.उ.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़, 1608-शा.हाई.स्कूल चांदमारी रायगढ़, 1619-शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल उर्दना, 1615-कार्मेल गल्र्स हा.से.स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1616-कार्मेल कान्वेट सीनियर से.स्कूल इंग्लिश मीडियम रायगढ़, 1613-सेन्ट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम, बोईरदादर रायगढ़ 1618-लोकमान्य तिलक, हा.से.स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1627-सांई बाबा आदर्श हा.से.स्कूल कसेर पारा रायगढ़ चक्रधर नगर के पास, 1604-स्वामी बाल कृष्णपुरी लॉ कालेज रायगढ़, 1611-केएमटी शास.कन्या महाविद्यालय रायगढ़ तथा 1614-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU