सांसद ज्योत्सना महंत ने किया पौधारोपण.. सांसद ने दी CHMO को हिदायत…स्वास्थ्य सेवाओं में होना चाहिये सुधार

ग्राम पंचायत सपनाईपाली के पूर्व सरपंच स्व जैना राम जांगड़े के असामयिक निधन पर उनके निवास सपनाई पाली पहुंच कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर सरपंच विशाल जांगड़े परिवार जन आस पास के ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति रही. सक्ती में सत्य सेवा समिति के तत्वाधान में साई राम आंध्रप्रदेश से चली आ रही प्रेम वाहिनी रथ यात्रा के महाआरती में शामिल हुई. जहां सैकड़ों महिलाओं अनुयायियों एवँ प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही विश्राम गृह सक्ती में ग्रामीण इलाकों से आये कॉग्रेसजनो से मुलाकात की विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बन्द हुए 12 पैसेंजर ट्रेनों को पुनः शुरुआत किये जाने के लिए सांसद महन्त को धन्यवाद ज्ञापित किया.

कॉग्रेस नेत्री नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी एवँ विधायक प्रतिनिधि हाजरा बेगम का जन्मदिन मनाया गया. नवपदस्थ जिला स्वास्थ्य एवँ चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल ने सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त से मुलाक़ात की इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना महन्त ने कहा कि जिला के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होना चाहिये लोगों को समय इलाज मिले बाहर जाना न पड़े. कई चिकित्सक पदस्थापना के बावजूद अपनी सेवाएं नहीं देते उन्हें अस्पताल में अपनी सेवाएं दे भले ही पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. कॉग्रेस सरकार के समय बेहतर व्यवस्था रही सांसद महन्त ने कहा कि जिले में गुणवत्ता विहीन काम हो रहे है इसमें सुधार होना जरूरी जनता के पैसों का दुरुपयोग न हो.

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त के साथ युवा नेता सूरज महन्त जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडिंन महबूब खान गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर अमित राठौर विजय सूर्यवंशी रथ राम पटेल रीना गेवाडिंन विजया जायसवाल जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वंशी जांगड़े नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे रेशमा सूर्यवंशी अमित राठौर रोहित यादव रामनाथ जायसवाल हरिश अग्रवाल उगेन्द अग्रवाल संतोष सोनी कॉग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्यारे लाल पटेल सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेसजनो की उपस्थिति रही उक्त जानकारी वरिष्ठ कॉग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *