MP Crime News : लिपिक के बैंक लॉकर से निकला 45 लाख का सोना
Basna Agrawal Samaj : बसना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव
MP Crime News : भोपाल ! पिछले माह 40 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के लिपिक तारकचंद दास के बैंक लॉकर से आज 44 लाख 80 हजार रुपयों के स्वर्ण आभूषण मिले।
Related News
Mahasamund Police : शुष्क दिवस पर अवैध शराब की बिक्री करने वालो पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही
MP Crime News : लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार लिपिक तारकचंद दास के निवास पर छापे के दौरान बैंक ऑफ बड़ोदा की स्थानीय मालवीय नगर शाखा में संचालित लॉकर की चाबी भी मिली थी। आज इस लॉकर काे विधिवत खुलवाया गया। इस दौरान लॉकर से सोने के आभूषण मिले, जिनकी कीमत 44 लाख 80 हजार रुपए आंकी गयी।
MP Crime News : लिपिक ने लीज नवीनीकरण के मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी और वह 40 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद उसके ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गयी थी। इस दौरान नगद राशि के अलावा चल और अचल संपत्ति में निवेश संबंधी अनेक दस्तावेज मिले थे। लोकायुक्त पुलिस की इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई चल रही है।