भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के सभी IAS अफसरों के लिए नया फरमान जारी हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के मुताबिक, एमपी कैंडर के सभी IAS अफसरों को प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी देना होगी. इसके लिए 31 जनवरी लास्ट डैंडलाइन है. यदि इस तारीख तक अफसरों ने प्रॉपर्टी का ब्यौरा जमा नहीं किया तो उनका प्रमोशन रूक सकता है। सरकार का ये कदम प्रशासनिक सेवा में पारदर्शिता लाएगा.
एमपी कैंडर के IAS अफसरों को देना होगा प्रॉपर्टी का ब्यौरा , नहीं तक टल सकता है प्रमोशन…

29
Aug