सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण क्रमांक 619/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रार्थी दिलीप कुमार साहू (33 वर्ष), निवासी कुम्हारी (थाना कोसीर) ने 26 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम के समय कुशलनगर शराब भट्टी के पास खड़ी उनकी हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (पंजीयन सीजी-04-एचपी-2305) अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी अनिल मिश्रा (36 वर्ष), निवासी जूटमिल थाना के पीछे, रायगढ़ को 29 नवंबर 2025 को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों सोहिल खान एवं बलदेव दास के साथ 26 नवंबर को उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर महेंद्र सिंह मार्को, अर्जुन पटेल, धनेश्वर उरांव, आरक्षक योगेश कुर्रे, सत्येंद्र बंजारे, सुरेंद्र पटेल, ओमचंद साहू एवं पुरुषोत्तम राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।