दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जामुल स्थित सुविधा हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के तीन दिन बाद खून की कमी होने पर अस्पताल प्रबंधन ने जरूरत से अधिक रक्त चढ़ाया, जिससे महिला की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, मृतका का प्रसव ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया था, लेकिन तीन दिन बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने खून की मात्रा का सही आकलन नहीं किया और अत्यधिक रक्त चढ़ाने से महिला की हालत गंभीर हो गई।
परिजनों ने यह भी बताया कि मौत की जानकारी उन्हें दिए बिना अस्पताल प्रबंधन ने सीधे पुलिस को सूचित किया। इससे नाराज परिवार जामुल थाने पहुंचा और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मामले में पुलिस ने सीएमएचओ को पत्र भेजकर मेडिकल जांच टीम गठित करने का अनुरोध किया है। फिलहाल, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।