Mother Katyayani नवरात्र के छठवें दिवस माँ कात्यायनी का किया जाता है पूजन

Mother Katyayani

Mother Katyayani माँ कात्यायनी : रक्तबीज कुछ और नहीं हमारी कामनाएँ ही हैं जो एक के बाद एक जन्म लेती रहती हैं

 

Mother Katyayani नवरात्र के छठवें दिवस में माँ कात्यायनी का पूजन किया जाता है। माँ की हर लीला मानव जीवन को कुछ विशेष संदेश प्रदान करती हुई अपने भक्तों के कल्याण के लिए ही होती है। ऐसे ही माँ दुर्गा द्वारा रक्तबीज असुर का जिस तरह से नाश किया जाता है, वह बड़ा ही प्रतीकात्मक व संदेशप्रद है।

यह रक्तबीज कुछ और नहीं हमारी कामनाएँ ही हैं जो एक के बाद एक जन्म लेती रहती हैं। हम निरंतर इनसे संघर्ष भी करते रहते हैं मगर निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि हमारे अधिकतर प्रयास इच्छापूर्ति की दिशा में होते इच्छा शमन की दिशा में नहीं।

रक्तबीज तब तक नहीं मरता जब तक उसके रक्त की एक भी बूँद शेष रहती है। ऐसे ही हमें हमारी अकारण की इच्छाओं और कामनाओं को पी जाना होगा जो हमें व्यर्थ में दुःखी और परेशान करती रहती हैं। कामनाओं को पी जाना अर्थात उन्हें विवेकपूर्ण नियंत्रित करना है।

 

Horoscope आज कैसा रहेगा आपका दिन , आइये जानें आज की राशिफल

माँ कात्यायनी की भक्ति और उपासना द्वारा मनुष्य को बड़ी सरलता से अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है।

 

जय माँ कात्यायनी 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU