छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। बीएसपी क्वार्टर (स्ट्रीट नंबर 36) में रहने वाली 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उनकी 7 वर्षीय बेटी दिव्यांशी आग में झुलस गईं। जागेश्वरी अपने पति से पिछले पांच वर्षों से अलग रह रही थी और तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था।

सुबह 6:30 बजे घर में आग लगी, उस समय दोनों अकेली थीं। जागेश्वरी के पिता सीताराम साहू, जो बीएसपी से रिटायर्ड हैं, सैर पर गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने घर से धुआं निकलता देखा और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर दोनों के जले हुए शव मिले।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, जांच जारी है।