छत्तीसगढ़ में मानसून दोबारा सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बौछारों के साथ धूप-छांव का मौसम बना हुआ है, जिससे उमस में बढ़ोतरी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक राज्य के कई जिलों में तेज वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बस्तर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई। फिलहाल सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-मध्य और उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिणी ओडिशा के तटों से लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है।

मानसून द्रोणिका भटिंडा, वाराणसी, डाल्टनगंज, झारसुगुड़ा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है, जो वर्षा की गतिविधियों को और बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *