रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने लंबे समय से फरार सूदखोर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मारपीट, वसूली और हत्या के प्रयास के मामले
वीरेंद्र और उसका भाई रोहित तोमर तेलीबांधा क्षेत्र में एक कारोबारी से मारपीट, धमकी, जबरन वसूली, सूदखोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में जून से फरार थे। हाईकोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
ग्वालियर में छिपा था आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र रिश्तेदार के घर ग्वालियर में छिपा है। काल लोकेशन ट्रेस कर टीम ने घेराबंदी की और उसे दबोच लिया। फरारी के दौरान वह उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में छिपता रहा।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस अब उसके भाई रोहित की तलाश तेज कर रही है।
रोहित तोमर अभी भी फरार
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की तलाश के बावजूद सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अभी तक फरार है। भाई वीरेंद्र तोमर की ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस रोहित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।