छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आज मोदी, जिंदल एयर स्ट्रिप से उतरकर करेंगे दौरा

रायगढ़ । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर जहां वह आज 23/04/2024 को रायगढ़ जिले पर जिंदल एयर स्ट्रिप पर 2:00 बजे उतरेंगे साथ ही यहां से वह सीधे शक्ति व धमतरी जिले के लिए रवाना हो जाएंगे,साथ ही वहां के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देश के प्रधानमंत्री कॉपर से धमतरी वह रायपुर के लिए रवाना होंगे, प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम रायपुर के राज भवन में करेंगे वहीं कल सुबह 9:00 बजे पुनः रायगढ़ से प्रस्थान करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी सीधे चौपर से सरगुजा के लिए रवाना होंगे, वहीं मोदी सरगुजा क्षेत्र का दौरा कर वापस रायगढ़ जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे,वहीं वहां से सीधे जबलपुर के लिए रवाना होंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिंदल एयरस्ट्रिप पर जो ड्रोन जोन घोषित किया गया है वही वहीं जिले के सभी आल्हा अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं क्योंकि लगातार प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसी कार्यक्रम है।

वह भी प्रधानमंत्री मोदी जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरकर जिंदल एयरस्ट्रिप सही वापसी करेंगे,जिसकी पूर्ण कर ली गई है,वहीं यदि यदि हम बात करें,सुरक्षा व्यवस्था की तो सुरक्षा पूर्णता कर ली गई है और नरेंद्र मोदी यहां से शक्ति बाराद्वार धमतरी के अलावा सरगुजा दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास आज से है। इस बीच पीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम तय हो गया है। दोपहर 13:48 बजे रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट पर पीएम का विमान लैंड करेगा। 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगें। 2:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड जांजगीर-चांपा में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। फिर 2.45 बजे बाराद्वार में आम सभा को पीएम संबोधित करेंगे। 3:30 बजे बाराद्वार से रवाना होकर पीएम 3:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड से टेक ऑफ करेंगे। शाम 4:50 बजे धमतरी हेलीपैड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। हेलीपेड से तुरंत श्याम तराई गांव के लिए पीएम रवाना होंगे। पीएम शाम 5: से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे। सभा के तुरंत बाद पीएम मोदी रवाना होकर शाम 5:55 पर धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा उसके बाद पीएम मोदी शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगे। 6.45 बजे राजभवन पहुचने के बाद पीएम मोदी यहां रात्रि विश्राम करेंगे।

इसके बाद दूसरे दिन 24 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे राज भवन से पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। मोदी 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से 8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 9:35 बजे पीीम मोदी रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे। 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर पीएम मोदीका विमान लैंड करोगा और 10:40 बजे अंबिकापुर से सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज जाएंगे। 10:45 से 11:25 तक पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU