Modi government : रुपए को महत्व देने की बजाय युआन को वैश्विक मुद्रा बनाने पर तुली है मोदी सरकार

Modi government :

Modi government धोखेबाज चीन के हमले से हमारे 20 वीर सपूत शहीद हो गये

 

  • मोदी सरकार बना रही युआन को ‘ग्लोबल करंसी’  

 

Modi government नयी दिल्ली !   कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार रुपए को महत्व देने की बजाय युआन को वैश्विक मुद्रा बनाने पर तुली है और रूस को कच्चे तेल का भुगतान रुपए में नहीं कर युआन में किया जा रहा है।


कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार चीनी करंसी युआन में भुगतान कर हर दिन 21.7 लाख बैरल रूसी तेल का आयात कर रही है। मोदी सरकार के इस कदम पर चीन सरकार का मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स कसीदे गढ़ रहा है कि मोदी सरकार युआन को ‘ग्लोबल करंसी’ बना रही है।


उन्होंने सवाल किया कि हम अपनी करंसी में पेमेंट क्यों नहीं रहे हैं। आखिर किस वजह से सरकार सस्ता रूसी तेल खरीदने के लिए युआन में भुगतान कर रही है। साल 2020-21 में हम रूस से 7,000 करोड़ रुपये का तेल खरीदते थे 2022-23 में 89,000 करोड़ रुपये का तेल खरीद रहे हैं।


प्रवक्ता ने यह भी सवाल किया कि सरकारी जॉब रूस से सस्ते दाम पर कच्चा तेल खरीद रही है तो खरीदे गए सस्ते तेल का फायदा देश के अंतिम उपभोक्ता को क्यों नहीं मिल रहा है। बीते नौ साल में रुपये की साख ऐसी क्यों गिरी कि हम रुपये में पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं और चीन की करंसी को वैश्विक मंच पर स्थापित क्यों किया जा रहा है।

South East Central Railway : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल ने टिकट चेकिंग से करोड़ों का राजस्व किया अर्जित
उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा पर घुसपैठ कर रखी है और उसकी वजह से 40 प्रतिशत पेट्रोलिंग पॉइंट पर हमारी सेना पेट्रोलिंग नहीं कर पा रही है। धोखेबाज चीन ने धोखे से हमला किया जिसमें हमारे 20 वीर सपूत शहीद हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों का नाम चीन बदल देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU