(Mobile tower) मोबाईल टावर सेवा शुल्क के नाम पर पंचायत की राशि डकार दिया सरपंच भगवती गोड़

(Mobile tower)

(Mobile tower) सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा

 

एक टावर से ग्राम पंचायत को मिलते हैं सालाना 10 हजार

जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा का मामला

तीन वर्षों की कार्यशैली से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश

पंचायत कोटेतरा विभिन्न समस्त मदो की राशि खर्च की भौतिक सत्यापन कराने उठ रही मांग

(Mobile tower)

 

(Mobile tower) जैजैपुर / मोबाइल टॉवर संचालकों की ओर से पंचायती तंत्र में लोगों को सेवाएं देने के बदले जो पैसा दिया जाता है, जबकि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग नियमों के अनुसार प्रत्येक टॉवर संचालक को संबंधित ग्राम पंचायत में प्रति वर्ष 10 हजार रुपए सेवा शुल्क के रूप में जमा कराने होते हैं। इससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी और पंचायत के विकास कार्यों में लगा सकते हैं, और टावर संचालक के द्वारा दिया भी जा रहा है !

(Mobile tower) यही नहीं अभी तक इस नियम की पालना करना किसी भी टॉवर संचालक ने मुनासिब समझते हुए राशि दिया जाता है। लेकिन सरपंच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अभाव में ये टॉवर की राशि के नाम पर मनमानी कर रहे हैं और सरकारी तंत्र का चूना लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले की तो पता नहीं लेकिन कोटेतरा ग्राम पंचायत में स्थित टॉवर संचालकों से राशि वसूली थी। लेकिन उस राशि को बैंक से आहरण नही किया बल्कि पंचायत की जमा राशि को निकाल कर डकार गए इसके बाद भी आज पर्यंत तक कार्यवाही विभाग की ओर से नही किया जा रहा है !

इस नियम के तहत जमा करता है पंचायत को सेवा शुल्क

 

(Mobile tower) विभागीय जानकारी के अनुसार 2011 में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी हुई थी। जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि किसी भी ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में लगने वाले मोबाइल टॉवर संचालक को 10 हजार रुपए प्रति वर्ष जमा कराने होंगे। इससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी और उस राशि को विकास कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। वहीं ऐसा न करने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत कार्रवाई करते हुए परिक्षेत्र में लगे टॉवरों को सीज कर सकती है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया है।

ग्राम पंचायत की बढ़ेगी आय, विकास कार्य होंगे

 

(Mobile tower) प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल टॉवर संचालकों द्वारा मिलने वाली इस राशि से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी और विकास कार्यों में लगा सकते हैं। पंचायत आय हो रही है और जहां तक कि देखा जाए इस राशि के नाम पर पंचायत की राशि डकार दिया गया है और पंचायत की खाते में मोबाईल टावर का सेवा बैंक में जमा ही नही हुआ है तो किस मद की राशि का दुरुपयोग किया गया है यह भी जांच की विषय है !

वर्जन

(Mobile tower) टावर मोबाईल की सेवा शुल्क की राशि 10 हजार रुपये पंचायत की खाते में जमा नही हुआ है लेकिन सरपंच और पूर्व सचिव के द्वारा राशि आहरण कर लिया गया है यह किस मद की राशि निकाला गया है इस संबन्ध में हम कुछ नही कह सकते ।

संतोष श्रीवास
सचिव
ग्राम पंचायत कोटेतरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU