MMW Union Kirandul : एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन किरंदुल द्वारा स्‍टील ब्रिज निर्माण हेतु डीआरएम के नाम पर एडीई पूर्वी तट रेलवे किरंदुल को सौंपा गया रिमाइंडर

MMW Union Kirandul : एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन किरंदुल द्वारा स्‍टील ब्रिज निर्माण हेतु डीआरएम के नाम पर एडीई पूर्वी तट रेलवे किरंदुल को सौंपा गया रिमाइंडर

MMW Union Kirandul : एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन किरंदुल द्वारा स्‍टील ब्रिज निर्माण हेतु डीआरएम के नाम पर एडीई पूर्वी तट रेलवे किरंदुल को सौंपा गया रिमाइंडर

किरंदुल- दुर्जन सिंह
MMW Union Kirandul : 09 मई 2023. मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्‍व में यूनियन द्वारा नगरवासियों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के हितार्थ वार्ड क्रमांक 03, 04 एवं 08 से वार्ड क्रमांक 17, 18 के मध्‍य स्‍टील ब्रिज का निर्माण किये जाने बाबत मांग पत्र ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे वाल्‍टेयर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर के

https://jandhara24.com/news/157772/scientists-claim/

MMW Union Kirandul : नाम पर पूर्वी तट रेलवे, किरंदुल के सहायक मंडल अभियंता ए. अजित कुमार को रिमाइंडर सौंपा गया। विदित हो कि इस बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य हेतु 02 वर्ष पूर्व इंटक यूनियन किरंदुल द्वारा नगरवासियों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के हितार्थ वार्ड क्रमांक 03, 04 एवं 08 से वार्ड क्रमांक 17, 18 के मध्‍य स्‍टील ब्रिज का निर्माण किये जाने बाबत मांग पत्र

ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे वाल्‍टेयर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ए.के. सतपथी के किरंदुल प्रवास के दौरान दिनांक 02.09.2021 को दिया गया था।  इंटक यूनियन द्वारा जनहित में किये गये इस मांग पर डीआरएम द्वारा रूचि दिखाते हुए तथा त्‍वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे के सर्वेक्षण अधिकारियों किरण कुमार एवं रमेश कुमार को किरंदुल भेजकर

दिनांक 18.09.2021 को इंटक यूनियन के पदाधिकारियों ए.के. सिंह, पी.एल. साहू की उपस्थिति में संयुक्‍त सर्वेक्षण कराया गया था, जिससे शीघ्र ही स्‍टील ब्रिज का कार्य पूर्ण हो जाने की उम्‍मीद थी, किंतु किसी कारणवश सर्वेक्षण के उपरांत का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया।  दुर्घटना की आशंका व्‍यक्‍त करते हुए इस लंबित कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराने के

TOP 10 News Today 9 May 2023 : हर कन्नड़ का सपना मेरा अपना…PM मोदी, आज पश्चिम बंगाल के 1 दिवसीय दौरे पर अमित शाह, जम्मू-कश्मीर आएंगी सुरक्षाबलों की 95 कंपनियां…अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए की जाएगी तैनात….समेत देश-दुनिया की टॉप 10 बड़ी खबरे

लिए दिनांक 02.08.2022 को डीआरएम के किरंदुल प्रवास के दौरान पुन: इंटक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा स्‍मरण पत्र सौंपते हुए आवश्‍यक परिचर्चा किया गया, जिस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्‍वासन मिला था। इस दौरान जनहित के इस महत्‍वपूर्ण मुद्दे पर इंटक यूनियन द्वारा जन‍प्रतिनिधियों से भी पत्राचार किया गया। इस बहुप्रतीक्षित मांग के अब तक

लंबित रहने तथा इंटक यूनियन द्वारा व्‍यक्‍त की गई आशंकाओं के अनुसार वर्तमान में हो रही दुर्घटनाओं से मजदूरों एवं नगरपरिवार तथा ग्रामीणों के हितों में सदैव ही मुखर होकर कार्य करने वाली मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा इस पर चिंतन करते हुए सचिव ए.के. सिंह द्वारा ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे वाल्‍टेयर डिवीजन के डीआरएम ए.के. सतपथी से

दूरभाष पर शीघ्र ही इस लंबित मांग को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने हेतु पुन: मांग की गई तथा डीआरएम के नाम पर पूर्वी तट रेलवे, किरंदुल के सहायक मंडल अभियंता ए. अजित कुमार को रिमाइंडर पत्र सौंपा गया। इस दौरान कार्यालय सचिव राजेन्‍द्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल, सुनील ठाकुर, पतिराम बघेल, बी लोहिदास, सैयद जिया उल हसन, हेमंत चौरसिया, राजेन्‍द्र नागेश, देवेन्‍द्र रात्रे, जितेन्‍द्र कुमार सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU