MLA Ramkumar Toppo : एम.एल.ए. एजुकेशन सेन्टर अंतर्गत : सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में होगा रात्रि कालिन प्रहरी की भर्ती प्रक्रिया 

MLA Ramkumar Toppo :

हिंगोरा सिंह

MLA Ramkumar Toppo :  एम.एल.ए. एजुकेशन सेन्टर अंतर्गत : सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में होगा रात्रि कालिन प्रहरी की भर्ती प्रक्रिया 

 

MLA Ramkumar Toppo :  अम्बिकापुर  !  विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के तीन सौ घरों की आबादी वाले गांवों के लिए एक रात्रिकालिन प्रहरी । तीन सौ घरों से ज़्यादा आबादी वाले गांवों में दो रात्रिकालिन प्रहरी की नियुक्ति की जाएगी ।

Related News

विधायक टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक अनोखा तरीका से इन दिनों काम कर रहे हैं । गांवों की सुरक्षा लिए रात्रिकालिन प्रहरी की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है ।

एम.एल.ए .एजुकेशन सेन्टर के अंतर्गत संचालित किया जायेगा । इसमें प्रहरी की भर्ती के लिए योग्यता पांचवी पास होनी चाहिए और गांव के स्थानीय नागरिक को ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा ।

उसके अलावा भर्ती प्रक्रिया के अन्य और मापदण्ड भी है । रात्रिकालिन प्रहरी को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक गांव की पहरेदारी करनी होगी।
साथ ही वह गांव के चौकीदार का सहायक भी होगा ।

इस पद की भर्ती गांव की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए किया जा रहा है। ताकि गांव में चोरी ,और अन्य अपराध पर काबू किया जा सके।

इस पद में चयनित युवाओं को 3000 हजार रूपए मासिक वेतन भुगतान एक मुस्त किया जाएगा । साथ रात्रिकालिन पहरी को
उनको काम करने के लिए वर्दी, टॉर्च, सिटी,आदि प्रदान किया जाएगा । गांव की रात्रि में सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्ही लोगों की होगी,,
इसकी चयन प्रक्रिया गांव में ही होगी ।

अपने गांव के ग्राम पंचायत में 16 से 30 सितम्बर तक आवेदन जमा करना है । और 3 से 8 अक्टूबर तक साक्षात्कार और 1600 मीटर की दौड़ के माध्यम से चयन किया जाएगा । 3 दिन के प्रशिक्षण उपरांत ईनका 18 अक्टूबर से कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा ।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का कहना है कि हम अपने क्षेत्र के गांव की सुरक्षा को लेकर यह भर्ती प्रक्रिया कर रहे हैं, गांव में आए दिन चोरी एवं अन्य घटनाएं होती रहती है। इसका कारण है सुरक्षा का व्यापक इंतजाम न होना ।

हम 300 घरों के बीच एक रात्रि प्रहरी की भर्ती कर रहे हैं। वह उन घरों की रात्रि में जिम्मेदारी से रखवाली करेगा । जिससे बहुत सारे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

Bhopal : भोपाल से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरे से उतरे, यातायात अप्रभावित

MLA Ramkumar Toppo :  यहां के बेरोजगार युवाओं को दिन अपने घर का काम करने के रात्रि में काम करने का अच्छा मौका मिलेगा।

 

 

 

Related News