रायपुर पश्चिम में विधायक राजेश मूणत ने 18 परिवारों को दिलाया घर का अधिकार

रायपुर। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को नई गति मिल रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के तहत एक अहम पहल की। जोन-7 के तात्यापारा वार्ड (वार्ड क्रमांक 36) के 18 पात्र हितग्राहियों को उनके स्वयं के भूखंड पर पक्का मकान निर्माण के लिए आधिकारिक अनुज्ञा पत्र वितरित किए गए।

विधायक निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम जोन-7 की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर वर्षों से कच्चे या जर्जर मकानों में रह रहे गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश मूणत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब को पक्का मकान देने का संकल्प तेजी से पूरा किया जा रहा है। ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना उन परिवारों के लिए वरदान है, जिनके पास जमीन तो है लेकिन आर्थिक कारणों से मकान बनाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम उनका परिवार है और हर परिवार को सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जोन अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक के मार्गदर्शन में वार्ड स्तर पर योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सीधे पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भवन निर्माण के दौरान हितग्राहियों को हर संभव तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा।

अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में शमीम बानो, गणेश निषाद, नेमकुंवर देवांगन, भरत बरवे, राजेंद्र कुमार, बीना बाई उबाले, मनोहर साहू सहित कुल 18 परिवार शामिल हैं। सभी ने इस पहल के लिए विधायक के प्रति आभार जताया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *