MLA Manoj Singh Mandavi विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा किया गया शीतला माता मंदिर देवगुडी का पूजा अर्चना

MLA Manoj Singh Mandavi

MLA Manoj Singh Mandavi शीतला माता मंदिर (देवगुडी) का लोकार्पण

MLA Manoj Singh Mandavi चारामा। नगर के शीतला माता मंदिर (देवगुडी) का लोकार्पण विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा पूजा अर्चना कर किया। रविवार को मंदिर के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व मैं वर्षो पुराने शीतला मंदिर के नए भवन जो समय अनुसार जर्जर हो गया था,के नए निर्माण के बाद माता की स्थापना कर भवन का लोकार्पण किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

MLA Manoj Singh Mandavi इस कार्यक्रम में नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र कुंजाम,समिति के पदाधिकारी गंभीर ठाकुर,ठाकुर राम (बैगा), जैलु राम भोयर,नारायण सोनकर, तानसिंह राठौर,दुलारी नायक,बसंती ठाकुर,कुंती ठाकुर,लक्ष्मीचंद किरी,एल्डरमैन अमृत देवांगन, सत्यजीत यादव,विनोद सेन,पार्षद कमलेश रानू सेन,शंकर सिन्हा,शिव सोनकर,मोहित नायक,हिरवेंद्र साहू,महेंद्र नायक अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।

MLA Manoj Singh Mandavi सभी के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद संबोधन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विदित हो कि इस नए शीतला मंदिर भवन के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा 4लाख 50 हजार, नगर के एल्डरमैन विनोद साहू के द्वारा डेढ़ लाख रुपए और नगर के वार्ड नंबर 2 के पार्षद शिव शंकर के द्वारा ₹100000 की राशि अपनी निधि से दी गई थी एवं आमजन दानदाताओं के सहयोग से नए मंदिर का निर्माण हुआ ।

MLA Manoj Singh Mandavi क्योंकि कि नगर के आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर है जो कि बहुत वर्षों से पुराना मंदिर बना हुआ था जिसे जीर्णोद्धार की आवश्यकता थी ,जिसे नए सिरे से बहुत ही सुंदर तरीके से निर्माण किया गया है। विधायक ने इस अवसर पर अपने संबोधन मे सबसे पहले 26 सितंबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए माता का आशीर्वाद पूरे नगर क्षेत्र पर बनी रहे यह प्रार्थना की।और 09 दिनो तक माता की सेवा करने का निवेदन किया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनके द्वारा हर गांव , हर शहर में सहाड़ा देव, शीतला मंदिर व अन्य कई धार्मिक कार्यों के लिए सहयोग राशि अपनी निधि से प्रदान की गई है। क्योंकि यह हमारे आस्था के केंद्र हैं और इनके निर्माण और जीर्णोद्धार बहुत जरूरी है ।

Navratri festival नवरात्र पर्व पर ग्राम गिरहोला में की जाएगी माता की विशाल प्रतिमा विराजित

MLA Manoj Singh Mandavi उन्होंने शीतला माता के आशीर्वाद की कुछ कहानियां भी भक्तो के बीच रखा ।साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी सभी को संबोधित किया और माता से नगर की सुरक्षा लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की गई ।वही समिति के द्वारा विधायक से मंदिर में सुरक्षा हेतु गेट की मांग की, जिस पर विधायक ने उसे भी जल्द देने का आश्वासन दिया ।आयोजन को सफल बनाने में समिति के अन्य सदस्य दशरथ ,रमा साहू,भूपेश छाटा, मेघनाथ कुंजाम ,बृजलाल सोनकर ,सुनील मंडावी ,पन्ना यादव , भेख राम निर्मलकर, हेमंत भुआर्या, राजेंद्र ओझा सहित अन्य पदाधिकारी और वार्ड वासियों का सहयोग रहा।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU