Navratri festival नवरात्र पर्व पर ग्राम गिरहोला में की जाएगी माता की विशाल प्रतिमा विराजित

Navratri festival

Navratri festival नवरात्र पर्व ग्राम पर गिरहोला में की जाएगी माता की विशाल प्रतिमा विराजित

Navratri festival  चारामा ! 26 सितंबर से नवरात्र का पर्व प्रारंभ हो रहा है, नवरात्र के पर्व पर श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति ग्राम गिरहोला एवम् ग्रामीणों के द्वारा लगातार 33 वे वर्ष भी माता की विशाल प्रतिमा विराजित की जाएगी, ज्योत जलाई जाएगी। और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Navratri festival  26 सितंबर को शोभायात्रा एवं ज्योति कलश के बाद मूर्ति की स्थापना की जाएगी, 27 सितंबर को राजीव मितान क्लब गिरहोला द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल कूद का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि में जय गुरुदेव हरि कीर्तन गरियाबंद वात्सल्य कार कामता प्रसाद शरद का व्याख्यान, 28 सितंबर को राजीव मितान क्लब गिरहोला द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल कूद का आयोजन, 29 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल गिरहोला के छात्र छात्राओं के द्वारा ,30 सितंबर को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक सिरजन डौंडीलोहारा बालोद के द्वारा,

Navratri festival 1 अक्टूबर को टैलेंट शो बच्चों के द्वारा ,2 अक्टूबर को माता सेवा ग्रामीण नव युवा मंडल द्वारा, 3 अक्टूबर को महाष्टमी हवन पूजन एवं रात्रि कालीन कार्यक्रम माटी की महक तरोद बालोद के द्वारा ,

4 अक्टूबर को नौ कन्या भोज, महा भंडारा एवं जय मां सरस्वती रामधुनी डूमर घुचा बांदापारा अंबागढ़ चौकी के द्वारा एवं 5 अक्टूबर बुधवार को माता प्रतिमा के विसर्जन के बाद संध्या पर दशहरा एवं समापन का कार्यक्रम होगा ।प्रतिदिन दोपहर रामायण मंडल की प्रस्तुति एवं रात्रि कालीन माता की सेवा होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU