पालिका प्रशासन की उपेक्षा से क्षेत्र के नागरिकों में बढ़ रही नाराजगी-विधायक इंद्र साव

भाटापारा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक इंद्र साव ने बड़ा कदम उठाते हुए खुद वार्डों का दौरा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा के लिए वे स्वयं जनता के बीच जाएंगे। यदि किसी कारणवश मुलाकात नहीं हो पाती है तो नागरिक निवास कार्यालय में लगे सुझाव एवं शिकायत पेटिका में अपनी समस्या लिखित में दे सकते हैं।

विधायक साव ने क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि भाटापारा को वह विकास नहीं मिला, जिसका यह क्षेत्र हकदार था। स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था पर भी उन्होंने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों की कार्यशैली ऐसी है, जो जनता को राहत देने के बजाय परेशान कर रही है।

बहुत जल्द वार्डों का दौरा

विधायक इंद्र साव ने कहा कि वार्डों में नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है और अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति भी खराब है। ऐसी गंभीर शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पालिका प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। उनका कहना है कि वार्डों के दौरे के दौरान वे स्वयं इस स्थिति का जायजा लेंगे और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देंगे।

स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य

भाटापारा में नया अस्पताल आकार तो ले रहा है, लेकिन सवाल यह है कि वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी या नहीं। फिलहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है। विधायक साव ने कहा कि भाटापारा की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही नया अस्पताल संचालन में आएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

स्थानीयों की बेरोजगारी पर फोकस

विधायक इंद्र साव ने कहा कि भाटापारा और आसपास की बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने से बच रही हैं। उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि उद्योगों को स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन इसके विपरीत बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है। यह उद्योग स्थापना की शर्तों का उल्लंघन है।

विधायक साव ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय से दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाटापारा के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।