प्रतापपुर /छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार राज्य में 14 नवम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी की तैयारी के संबंध मे प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा जनपद कार्यालय प्रतापपुर के सभाकक्ष मे बैठक लेकर समीक्षा की गई, बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को धान खरीदी केंद्र पर धान बेचने आने वाले किसानों के लिए समुचित व्यवस्था करते हुए ससम्मान किसानों की धान खरीदी करने का निर्देश दिया गया।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार प्रतापपुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सर्व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक प्रतापपुर जिला सहकारी केन्दीय मर्यादित बैंक, आपरेटर, मंडी सचिव, खाद्य निरीक्षक से समिति वार धान खरीदी के तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। समिति वार बारदानां की उपलब्धता सुतली, तोल मशीन, नमी मापक यंत्र, स्टेन्सील, तारपोलिन कवर की उपलब्धता, साफ सफाई, बिजली, पेयजल, किसानो की बैठक व्यवस्था, टोकन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली गई। विधायक द्वारा सभी समिति प्रबंधको एवं शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया की धान विक्रेता कृषको के साथ भेद भाव की शिकायत प्राप्त नही होना चाहिए सभी से सम्मानपूर्वक व्यवहार हा। किसी कृषक को अपने धान के पैसे प्राप्त करने हेतु बैंक में अधिक बिलंब न हो। शाखा प्रबंधक को किसानो के ए टी एम कार्ड अधिक से अधिक बनाये जाने हेतु समिति वार ग्रामों में शिविर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी किसानो के धान विकय एवं धान के पैसे का भुगतान हेतु समुचित व्यवस्था करने के लिए निदेर्शित किया गया। साथ ही राजस्व अमलो को अवैध तरीको से धान के आवक रोकने हेतु बौरयर लगाने, छापा मार कार्यावाही करने एवं अवैध धान पाये जाने पर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त समीक्षा बैठक में श् ललिता भगत एसडीएम प्रतापपुर, सालिक राम गुप्ता तहसीलदार प्रतापपुर, मुकेश दास नायब तहसीलदार प्रतापपुर, सरिता राजवाडे नायब तहसीलदार जरही, संजय कुमार शर्मा नायब तहसीलदार डांडकरवां, शिवशंकर यादव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रतापपुर, शशि जायसवाल खाद्य निरीक्षक प्रतापपुर, रामधनी भगत मंडी सचिव प्रतापपुर इत्यादि उपस्थित रहे।
धान खरीदी को लेकर विधायक ने की समीक्षा बैठक
10
Nov