संबंधित अधिकारियों को दिए समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश
हर सोमवार को सरायपाली में लगता है विधायक नंद का जन चौपाल
सरायपाली। सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने हर सोमवार की भांति इस सोमवार भी जन चौपाल लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
जन चौपाल में तोरेसिंहा की लक्ष्मी कुमार ने पैर के ऑपरेशन हेतु आर्थिक सहायता का अनुरोध किया जिसके इलाज हेतु विधायक नंद ने डॉक्टरों से दूरभाष पर चर्चा कर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जन संपर्क निधि से भी आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया।
टेंगनापाली की रेखा कटार ने विधायक नंद से जमीन विवाद सम्बंधित मामले के निराकरण में तेजी लाने का अनुरोध किया जिस पर मौके पर ही विधायक ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी तरह कसलबा निवासी रमेश ने दिव्यांग पेंशन दिलाने और राशन कार्ड बनवाने का आग्रह किया जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को जल्द पेंशन दिलाने के लिए निर्देश प्रदान किया।
ग्राम खपरी डीह के विद्याचरण थापा ने आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार विधायक नंद से लगाई। विधायक नंद ने उनकी आवेदन पर नियमानुसार आवास दिलाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासी विधायक चातुरी नंद से मिलने पहुंचे थे।
इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, पार्षद सुरेश भोई, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, अरमान हुसैन, घनश्याम पटेल, परशु चौहान, दिलकिशोर प्रधान समेत कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
विदित हो कि विधायक चातुरी नंद ने ग्रामीणों से सीधे रूबरू होने अब हर सोमवार को जन चौपाल लगा रही है जिसका बेहतर रिस्पॉन्स आमजन से मिल रहा है और बड़ी संख्या में दूर दराज के ग्रामीण विधायक से मिलकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंच रहे है।