:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : जिले के अंतिम छोर में स्थित सुदूर अंचल बलौदा में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं और आवश्यक निर्देश दिए।जन चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक चातुरी नंद ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

विधायक के जन चौपाल में ग्राम बलौदा निवासी प्रफुल्ल दास किसान सम्मान निधि दिलाने की मांग विधायक चातुरी नंद से की जिस पर विधायक नंद ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह बलौदा के ही खिरोद, प्रवीण, राजमाता दिवान, लक्ष्मी दीवान और प्रीतम ने नवीन राशन कार्ड बनवाने की मांग रखी जिस पर विधायक नंद ने तुरंत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दूरभाष पर चर्चा कर अति महत्वपूर्ण प्रकरण की श्रेणी में राशन कार्ड जल्द बनाने निर्देश दिया।
इसी तरह गांव के ही लिलीमा बाघ और अन्य लोगों ने मनरेगा के तहत आवास निर्माण में मजदूरी भुगतान कई महीने से लंबित होने की जानकारी दी और शिकायत पत्र सौंपा, विधायक चातुरी नंद ने तुरंत जिला पंचायत महासमुंद के सीईओ से दूरभाष पर चर्चा कर जल्द लंबित मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए।

इसी तरह शैलो बाई तथा अन्य ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की जिस पर पात्रतानुसार जल्द लाभ दिलाने का आश्वासन विधायक चातुरी नंद ने आवेदकों को दिया।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनका संकल्प है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी ग्रामीण को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।
उन्होंने कहा कि “जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है। क्षेत्र के हर नागरिक की समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता है, इसके लिए मैं सदैव हरसंभव प्रयास करती रहूंगी।”
कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद दीवान, रूपानंद पटेल, नीलांचल भोई, अंगद डड़सेना, चतुर्भुज डड़सेना, बाल्मिकी मेहर, दिलीप साहू, कमलेश साहू, मुकेश नाग, चूलचंद सोना, मुरलीधर पटेल, शिवप्रसाद बारीक, साधुराम पटवारी, अक्षय बरिहा, सुनीता कुमार, पद्मशंकर चौधरी सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी, जनपद पंचायत प्रतिनिधि, युवा कार्यकर्तागण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
