सारंगढ़ सरायपाली स्टेट हाइवे में फ्लाई एश परिवहन से परेशान है ग्रामीण…पूर्व में कर चुके है चक्काजाम
सरायपाली : सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में फ्लाई एश परिवहन का मुद्दा उठाया। विधायक चातुरी नंद के तारांकित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने अपने लिखित जवाब में प्रदेश में राखड परिवहन के प्रावधान के बारे में बताया कि परिवहन विभाग में मालयान के परिवहन हेतु केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम 138 ख में प्रावधान है। राखड़ परिवहन के विरोध में सारंगढ़ सरायपाली स्टेट हाइवे के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने अपने लिखित जवाब में यह भी बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सारंगढ़-सरायपाली (स्टेट हाइवे) मार्ग से होते हुए आरंग तक राखड़ परिवहन में लगे वाहनों की दिनांक 1.1.2024 से 31.1.2025 की अवधि में जिला परिवहन अधिकारी महासमुंद, प्रभारी परिवहन उड़दस्ता रायपुर, रायगढ़ एवं कोरबा के नेतृत्व में जांच की कार्यवाही के दौरान कमी पाए जाने पर 206 वाहनों से रूपये 21,81,500/- शमन शुल्क वसूल किया गया है।
इस संबंध में मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सरायपाली क्षेत्र के ग्राम बोंदा, पाटसेंद्री समेत आधा दर्जन से अधिक के लोग फ्लाई एश परिवहन से परेशान है। क्षेत्र में बिना तिरपाल ढंके फ्लाई एश वाहन सैकड़ों की तादाद में दौड़ रहे है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है और क्षेत्र के लोग आंख, त्वचा, श्वास संबंधी बीमारियों के चपेट में आ रहे है। बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहन सड़कों पर दिन रात दौड़ रहे है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है और क्षमता से अधिक भार वाले वाहन चलने से सड़क भी कमजोर हो रही है।
विधायक नंद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों इतने बेलगाम और लापरवाह है कि मुख्यमंत्री जी से झूठे जानकारी दिलवा रहे है। उन्होंने कहा कि सारंगढ़-सरायपाली (स्टेट हाइवे) पर 16 जनवरी को फ्लाई एश वाहनों से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया था क्या यह बात परिवहन विभाग के अधिकारियों को पता नहीं है जो उन्होंने विधानसभा में झूठी जानकारी दे दी। उन्होंने कहा मैंने स्वयं कई बार कलेक्टर से फ्लाई एश परिवहन कि शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग फ्लाई एश परिवहन पर आंख मूंदे बैठा है और ग्रामीण प्रतिदिन परेशान हो रहे है। विदित हो कि फ्लाई एश के भारी वाहन सारंगढ़-सरायपाली (स्टेट हाइवे) होते हुए आरंग जा रहे है। इसके लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोला था।विधायक नंद भी कई बार उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुकी है।