Assembly: स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं के लिए कैल्शियम एवं अन्य टैबलेट की कमी मामले को विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में उठाया

जिले में पंजीकृत है 16,367 गर्भवती महिलायें

सरायपाली : महासमुंद जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले कैल्शियम एवं अन्य टैबलेट की कमी का मामला सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से इसकी जानकारी ली।

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में दिनांक 31.01.2025 की स्थिति में 16,367 गर्भवती महिलायें पंजीकृत हैं। इन गर्भवती महिलाओं को प्रथम त्रैमास में पंजीयन उपरांत टी.डी.1 का टीका, द्वितीय त्रैमास में टी.डी.2 व बूस्टर का टीका तथा एलबेंडाजोल गोली, आयरन फोलिक एसिड गोली एवं कैल्शियम गोली दी गई है।

एक अन्य सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि विगत 5 महिने से गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्था में उपलब्धता एवं आवश्यकतानुसार कैल्शियम टेबलेट्स प्रदाय की जा रही है।

इस संबंध में मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को दवाइयां एवं टेबलेट्स सुनिश्चित हो इसका प्रयास रहेगा। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में हर वर्ग के मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले इसके लिए मै हर संभव प्रयास करूंगी।

विदित हो कि क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद विधानसभा के बजट सत्र में जनहित एवं आम जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठा रही है। कुछ दिनों पहले छात्रवृत्ति का मुद्दा विधानसभा में उन्होंने उठाया था जिसके बाद हर 3 माह में छात्रवृति भुगतान का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को दिया था।